ETV Bharat / state

CAA-NRC के खिलाफ जामिया हमदर्द के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा - nrc

देशभर के कई इलाकों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जामिया हमदर्द के छात्रों ने इस कानून के खिलाफ बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. उन्होंने इस मौके पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

jamia humdard students taken out tricolor against CAA and NRC
जामिया हमदर्द के छात्रों ने किया सीएए के खिलाफ विरोध
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इसी बीच जामिया हमदर्द के छात्रों ने इस कानून के खिलाफ बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार को अपना ये संविधान विरोधी काला कानून वापस लेना ही पड़ेगा.

जामिया हमदर्द के छात्रों ने किया सीएए के खिलाफ विरोध

'एक दिन न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा'
बता दें कि तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जामिया हमदर्द के छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान विरोधी कानून लेकर आए हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि एक दिन न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा. साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है कि जल्द ही हम लोगों को इंसाफ मिलेगा.

'हम सभी को भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है'
प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र मोहम्मद अख्तर ने बताया हमें उम्मीद थी कि कोर्ट आज इस मामले पर फैसला सुनाएगा. लेकिन फैसले के बाद अभी भी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में हमें इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है पर इस मौजूदा सरकार पर विश्वास नहीं है क्योंकि वे आए दिन कोई ना कोई ऐसा नियम बना रही है जिसकी वजह से आमजन को सड़कों पर उतारना पड़ रहा है.

'पुलिस छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले एक बार जरूर सोचेगी'

वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र शाहरुख चौधरी ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया, एएमयू और जेएनयू में जिस तरह से पुलिस ने छात्रों पर बर्बरता की उस पर पूर्ण कार्रवाई की गई थी. उसकी हम निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में पुलिस छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले एक बार जरूर सोचेगी.

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इसी बीच जामिया हमदर्द के छात्रों ने इस कानून के खिलाफ बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार को अपना ये संविधान विरोधी काला कानून वापस लेना ही पड़ेगा.

जामिया हमदर्द के छात्रों ने किया सीएए के खिलाफ विरोध

'एक दिन न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा'
बता दें कि तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जामिया हमदर्द के छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान विरोधी कानून लेकर आए हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि एक दिन न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा. साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है कि जल्द ही हम लोगों को इंसाफ मिलेगा.

'हम सभी को भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है'
प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र मोहम्मद अख्तर ने बताया हमें उम्मीद थी कि कोर्ट आज इस मामले पर फैसला सुनाएगा. लेकिन फैसले के बाद अभी भी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में हमें इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है पर इस मौजूदा सरकार पर विश्वास नहीं है क्योंकि वे आए दिन कोई ना कोई ऐसा नियम बना रही है जिसकी वजह से आमजन को सड़कों पर उतारना पड़ रहा है.

'पुलिस छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले एक बार जरूर सोचेगी'

वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र शाहरुख चौधरी ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया, एएमयू और जेएनयू में जिस तरह से पुलिस ने छात्रों पर बर्बरता की उस पर पूर्ण कार्रवाई की गई थी. उसकी हम निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में पुलिस छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले एक बार जरूर सोचेगी.

Intro:सीएए और एनआरसी के खिलाफ जामिया हमदर्द में छात्रों ने निकाला तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली

देशभर में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इसी बीच जामिया हमदर्द के छात्रों ने इस कानून के खिलाफ बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाला. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार को अपना यह संविधान विरोधी काला कानून वापस लेना ही पड़ेगा.Body:बता दें कि तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जामिया हमदर्द के छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान विरोधी कानून लेकर आए हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि एक दिन न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा. साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है कि जल्द ही हम लोगों को इंसाफ मिलेगा.


Conclusion:वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र मोहम्मद अख्तर ने बताया हमें उम्मीद थी कि कोर्ट आज इस मामले पर फैसला सुनाएगा. लेकिन फैसले के बाद अभी भी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में हमें इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को भारत के संविधान पर पूरा विश्वास है पर इस मौजूदा सरकार पर विश्वास नहीं है क्योंकि वह आए दिन कोई ना कोई ऐसा नियम बना रही है जिसकी वजह से आमजन को सड़कों पर उतारना पड़ रहा है. वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र शाहरुख चौधरी ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया, एएमयू और जेएनयू में जिस तरह से पुलिस द्वारा छात्रों पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई थी. उसकी हम निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में पुलिस छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले एक बार जरूर सोचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.