नई दिल्लीः यदि आपके दांतों में दर्द है और कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते आप अस्पताल जाने से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री ने घर बैठे ही दांत से पीड़ित मरीजों को इलाज देने की कवायद शुरू की है.
इस पहल के तहत डेंटिस्ट्री विभाग की ओर से कुछ नंबर जारी किए गए हैं, जो व्हाट्सएप से जुड़े हुए हैं. ऐसे में दांत के रोग से पीड़ित मरीज इन नंबरों पर व्हाट्सएप या फोन करके अपनी बीमारी के लक्षण बता सकते हैं. साथ ही दांतों की समस्या की फोटो खींच कर भी भेज सकते हैं, जिसका आधार बनाकर मरीजों को उपचार बताया जाता है.
एफओडी ने शुरू की टेली कंसल्टेशन की सुविधा
जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (एफओडी) द्वारा टेली कंसल्टेशन के जरिए मरीजों का इलाज करने की पहल शुरू की गई है. इसको लेकर फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री के डीन डॉ. संजय सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जो हालात है, ऐसे में लोग अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं. वहीं दांत का दर्द इतना तेज होता है कि कई बार लोगों का खाना-पीना तक भी बंद हो जाता है. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एफओडी ने यह पहल शुरू की है.
दंत विशेषज्ञ दे रहे हैं सलाह
डीन ने बताया कि इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है. साथ ही कहा कि इस नंबर को व्हाट्सएप से भी जोड़ा गया है, जिसपर मरीज को लक्षण बताने के साथ-साथ अपनी तकलीफ की फोटोग्राफ खींचकर भी भेजते हैं. जिससे विशेषज्ञों को काफी हद तक अनुमान लग जाता है कि मरीज के दातों में सही मायने में क्या परेशानी है और इसी को आधार बनाकर विशेषज्ञ उसका उपचार बताते हैं.
हर राज्य के लोग उठा रहे हैं सुविधा का लाभ
डॉ. संजय सिंह ने कहा कि देश के हर राज्य से लोग फोन कर रहे हैं. जिसमें सिक्किम, बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों से लोगों के फोन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तो विदेशों से भी फोन आने लगे हैं.
वहीं डॉक्टर संजय ने बताया कि यूं तो हर वर्ग के लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन सबसे केस ज्यादा बच्चों और उम्रदराज लोगों के आ रहे हैं. बता दें कि एफओडी द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ सभी कार्य दिवस में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक +918595842391 पर उठा सकते हैं.