नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिला प्रशासन ने ग्रेटर कैलाश इलाके में बारिश के पानी का बचाने को लेकर जल चौपाल का आयोजन किया. इसमें दक्षिण पूर्वी जिले की जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. चौपाल में जिलेभर से आए आरडब्ल्यूए के लोगों ने शिरकत की और बारिश के पानी को कैसे बचाना है, इसकी जानकारी दी गई.
दक्षिण पूर्वी जिला की जिला अधिकारी ईशा खोसला ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जल चौपाल लगाने का मकसद जल संचय के संबंध में जानकारी देना है. आरडब्ल्यूए के लोगों से भी सलाह ली जाएगी और उनकी सलाह पर ध्यान दिया जाएगा. इसके जरिए पानी बचाने के फायदे की जानकारियां दी जा रही है.
चौपाल में दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों से आए आरडब्लूए के लोगों ने हिस्सा लिया, जिनको रेन वाटर हार्वेस्टिंग (rain water harvesting) को लेकर जानकारियां एक्सपर्ट द्वारा दी गई. जिला अधिकारी ने पौधरोपण भी किया.
जल शक्ति अभियान के तहत जल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम कैच दी रेन दिया गया है इसका मकसद बरसात के पानी को बचाना है।