नई दिल्लीः कालकाजी के ईस्ट ऑफ कैलाश में निगम पार्षद व स्थानीय लोगों के सहयोग से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर को मंजूरी देने से डीएम साउथ ईस्ट के द्वारा मना कर दिया. इसकी जानकारी श्रीनिवासपुरी वार्ड के निगम पार्षद राजपाल सिंह के द्वारा वीडियो जारी कर दी गई है.
निगम पार्षद ने वीडियो जारी कर बताया कि श्रीनिवासपुरी वार्ड-89S के ईस्ट ओफ कैलाश स्कूल में 30 बेड का कोविड आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. हमने डीएम साउथ ईस्ट को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, लेकिन आज दिल्ली सरकार ने इस कोविड आइसोलेशन सेंटर को अनुमति देने से मना कर दिया है.
अधिकारियों का कहना है, ऊपर से दबाव है. उन्होंने कहा कि इस आइसोलेशन सेंटर में पैसा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, मंदिर कमेटी, गुरुद्वार कमेटी और RWA की फेडरेशन का लगना है, उसके बाद भी अनुमति नहीं दी गई है. दिल्ली सरकार का असली चेहरा आप लोगों के सामने हैं.
राजधानी में कोरोना महामारी के वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आइसोलेशन सेंटर सरकार के अलावे भी शुरू किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईस्ट ऑफ कैलाश नगर निगम पार्षद व स्थानीय लोगों के सहयोग से आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है, लेकिन अनुमति नहीं मिलने की वजह से शुरू नहीं हो पाया है.