ETV Bharat / state

बदरपुर में बन रहा है भारत का सबसे बड़ा इको पार्क, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट - बदरपुर में पार्क

बदरपुर में देश का सबसे बड़ा इको पार्क बन रहा है. इस बड़े क्षेत्रफल के चारों तरफ चारदीवारी समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा है. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि इस पार्क में 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं.

india's biggest ecopark is being built in badarpur of delhi
बदरपुर में बन रहा है भारत का सबसे बड़ा इको पार्क
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा इको पार्क बन रहा है. यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. यह जगह एनटीपीसी की है जिस पर यह पार्क बनाया जा रहा है.

निर्माणाधीन इको पार्क से ग्राउंड रिपोर्ट

अनुमान है कि अगले कुछ सालों में यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. जब यह पार्क पूर्ण रुप से बनेगा तब यह भारत का सबसे बड़ा इको पार्क होगा. फिलहाल इस पार्क के निर्माण का कार्य चल रहा है.

eco park is being built in badarpur
बदरपुर में बन रहा है इको पार्क

इस बड़े क्षेत्रफल के चारों तरफ चारदीवारी समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा है. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि इस पार्क में 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं.

इस पार्क के बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा वही इस पार्क को लेकर दावा है कि यह पार्क विश्व का दूसरा और एशिया का सबसे बड़ा पार्क होगा. साथ ही इस पार्क में लोगों के मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध होंगे. इसमें चिड़ियाघर बनाया जाएगा, ओपन जिम बनाए जाएंगे साथ ही बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाने से आसपास का पर्यावरण भी साफ-सुथरा और अच्छा होगा.

india's biggest ecopark is being built in badarpur of delhi
भारत का सबसे बड़ा पार्क होगा
जब दिल्ली के बदरपुर में एनटीपीसी का प्लांट चलता था तो उसके मलबे को और राख को यहां पर डाला जाता था. अब जब बदरपुर का एनटीपीसी प्लांट दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बंद कर दिया गया है तब इस जगह पर इको पार्क का निर्माण किया जा रहा है जो विश्वस्तरीय पार्क होगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा इको पार्क बन रहा है. यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. यह जगह एनटीपीसी की है जिस पर यह पार्क बनाया जा रहा है.

निर्माणाधीन इको पार्क से ग्राउंड रिपोर्ट

अनुमान है कि अगले कुछ सालों में यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. जब यह पार्क पूर्ण रुप से बनेगा तब यह भारत का सबसे बड़ा इको पार्क होगा. फिलहाल इस पार्क के निर्माण का कार्य चल रहा है.

eco park is being built in badarpur
बदरपुर में बन रहा है इको पार्क

इस बड़े क्षेत्रफल के चारों तरफ चारदीवारी समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पार्क 885 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा है. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि इस पार्क में 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं.

इस पार्क के बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा वही इस पार्क को लेकर दावा है कि यह पार्क विश्व का दूसरा और एशिया का सबसे बड़ा पार्क होगा. साथ ही इस पार्क में लोगों के मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध होंगे. इसमें चिड़ियाघर बनाया जाएगा, ओपन जिम बनाए जाएंगे साथ ही बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाने से आसपास का पर्यावरण भी साफ-सुथरा और अच्छा होगा.

india's biggest ecopark is being built in badarpur of delhi
भारत का सबसे बड़ा पार्क होगा
जब दिल्ली के बदरपुर में एनटीपीसी का प्लांट चलता था तो उसके मलबे को और राख को यहां पर डाला जाता था. अब जब बदरपुर का एनटीपीसी प्लांट दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बंद कर दिया गया है तब इस जगह पर इको पार्क का निर्माण किया जा रहा है जो विश्वस्तरीय पार्क होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.