नई दिल्ली: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अंतर्गत जामिया इलाके में बीते गुरुवार को चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक नाबालिग के जरिए गोली चलाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसने उसे हथियार मुहैया कराया था. इस शख्स की पहचान 25 वर्षीय अजीत के रूप में की गई है. वे अलीगढ़ के सहजपुर गांव का निवासी है. वे एक प्रोफेशनल रेसलर है.
क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पकड़ा आरोपी
जानकारी के मुताबिक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बीते 30 जनवरी को जामिया के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक नाबालिग ने गोली चलाई थी. इस गोली से एक छात्र घायल हुआ था. आरोपी को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया था.
जांच में पता चला कि वे नाबालिग है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि उसने अलीगढ़ के निवासी अजीत से ये हथियार खरीदा था. इसके बाद से क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में जुटी और आरोपी की छापेमारी की.
यूपी से गिरफ्तार हुआ आरोपी रेसलर
सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर अजीत को यूपी के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने ही ये हथियार नाबालिग को दिया था. उसने इस हथियार को लाने का स्रोत भी पुलिस के समक्ष बताया है, जिसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही है.
पुलिस फिलहाल अजीत को लेकर दिल्ली आ चुकी है. उसे मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे एक प्रोफेशनल रेसलर है.
बाल सुधार गृह में है नाबालिग
इस मामले में पकड़ा गया नाबालिग फिलहाल बाल सुधार गृह में रखा गया है. जुवेनाइल कोर्ट ने उसे फिलहाल बाल सुधार गृह में रखने के आदेश दिए थे. पुलिस ने उसके बालिग होने का शक जताया है जिसके चलते पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच कराने की मांग की है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी जिससे ये साफ होगा कि वे बालिग है या नाबालिग है.