नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सुनपुरा में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 12 विला पर बुलडोजर चलाया गया. जमीन पर बड़े पैमाने पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की गई थी. जिन पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा था. प्राधिकरण ने इस पर कार्रवाई करते हुए करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस जमीन की कीमत करीब 16 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है.
-
आज दिनांक 5-10-2023 को #GNIDA द्वारा परिक्षेत्र के ग्राम सुनपुरा में लगभग 8200 वर्ग मीटर में बन रही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अधिसूचित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹16.4 करोड़ आंकी गई है। pic.twitter.com/18qfwxEL2R
— Greater Noida Industrial Development Authority (@OfficialGNIDA) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिनांक 5-10-2023 को #GNIDA द्वारा परिक्षेत्र के ग्राम सुनपुरा में लगभग 8200 वर्ग मीटर में बन रही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अधिसूचित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹16.4 करोड़ आंकी गई है। pic.twitter.com/18qfwxEL2R
— Greater Noida Industrial Development Authority (@OfficialGNIDA) October 5, 2023आज दिनांक 5-10-2023 को #GNIDA द्वारा परिक्षेत्र के ग्राम सुनपुरा में लगभग 8200 वर्ग मीटर में बन रही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अधिसूचित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹16.4 करोड़ आंकी गई है। pic.twitter.com/18qfwxEL2R
— Greater Noida Industrial Development Authority (@OfficialGNIDA) October 5, 2023
प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध कब्जा
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में कॉलोनाइजर द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कालोनियां और मकान बनाएं जा रहे हैं. प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कई बार ऐसी अवैध कॉलोनी और मकान को गिराकर प्राधिकरण की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. लेकिन उसके बाद भी कॉलोनाइजर्स लगातार प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं.
करीब 12 विला पर बुलडोजर चला
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि, "सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में कुछ कलोनाइज़र गांव के खसरा नंबर 398, 399 व 444 की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे. यहां पर एक दर्जन विला का निर्माण चल रहा था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया."
जमीन कब्जा करने वालों को ओएसडी की चेतावनी
फिलहाल टीम ने करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है. 6 जेसीबी और 3 डंपर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई. ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
Temple Demolished: गौर सिटी में अस्थाई मंदिर और मूर्ति को बिल्डर ने जबरन हटाया, लोगों में आक्रोश