ETV Bharat / state

बारिश के बावजूद जारी रहा घर खरीदारों का वीकेंड प्रोटेस्ट, रजिस्ट्री की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन - रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोग कर रहे हैं प्रदर्शन

नोएडा में घर खरीदारों ने बारिश के बावजूद वीकेंड प्रोटेस्ट जारी रखा. प्रदर्शनकारी घर की मांग और रजिस्ट्री की मांग को लेकर पिछले 9 हफ्ते से हर रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. अब ये लोग अगले रविवार को कार और बाइक रैली निकालेंगे.

protest continues despite rains in Noida
protest continues despite rains in Noida
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में घर की मांग और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर खरीदारों का वीकेंड प्रोटेस्ट बारिश के बावजूद जारी रहा. रविवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में घर खरीदारों एक मूर्ति चौराहे पर जमा हुए. घर खरीदारों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझती है. चुनाव के वक्त वादा करने वाले नेता गायब हो गए हैं. इतने हफ़्ते से जारी प्रदर्शन के बावजूद ना तो रजिस्ट्री शुरू हुई है और ना ही लोगों को घर मिलना शुरू हुआ है.

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि अगले रविवार को कार और बाइक रैली निकाली जाएगी. उन तमाम प्रोजेक्ट के सामने से रैली गुजरेगी जहां के घर खरीदार परेशान हैं. अभिषेक कुमार का कहना है कि सरकार सुनने को तैयार नहीं है और अथॉरिटी सिर्फ़ लीपापोती में जुटी है.

वहीं, इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे राजकुमार सिंह का कहना है कि आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है और परेशान घर ख़रीदारों की संख्या आंदोलन में लगातार बढ़ रही है. संस्कृति अर्थकॉन के विभूति और श्री राधा एक्वा गार्डेन के प्रशांत झा का कहना है कि अब घर मिलने की उम्मीद ख़त्म होने लगी है. सरकार बदली, लेकिन हमारा घर नहीं मिला.

अजनारा होम्स के अमित कुमार, सुबोध कुमार सिंह, भारतेंदु, शेखर, राकेश गुप्ता, महेंद्र बिष्ट, केसव कुमार, कासा ग्रीन्स 1 से महेश यादव, सुधीर कुलश्रेष्ठ, अशोक श्रीवास्तव. करुणाकर बिस्वाल, निधि सक्सेना, एसपी गुप्ता, अनुपमा मिश्रा, टीआर शर्मा, देविका गोल्ड होम्ज से अनुराग खरे, अभिषेक जैन और हिमांशु सक्सेना का कहना है कि हम तब तक प्रदर्शन कर आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक हमारे घरों की रजिस्ट्री शुरू नहीं हो जाती है.

सुपरटेक इकोविलेज 1 के आशीष विजय पुरिया, दिलीप, मनोज, रंजना भारद्वाज, इको विलेज 2 के विनीत गुप्ता, निलेश, शेर सिंह, मयंका सिन्हा, सुनील गुप्ता, अमित, सुपरटेक इको विलेज 3 के मृत्युंजय, अभिषेक, आर सिटी रेजिंसी पार्क के हरि सिंह रावत का कहना है कि ना घर मिल रहा है और ना रजिस्ट्री हो रही है, सिर्फ़ नेताओं के झूठे आश्वासन मिल रहे हैं.

मैस्कॉट मनोरथ के सतीश सिंह, अपैक्स गोल्फ़ एवेन्यू के रोहित मिश्रा, लॉ रेज़ीडेंशिया के सुमिल जलोटा और जेएम फ़्लोरेंस के घर ख़रीदारों का कहना है कि कार और बाइक रैली के ज़रिए हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: 3 Storey Building Collapses: नजफगढ़ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, 3 का रेस्क्यू, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में घर की मांग और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर खरीदारों का वीकेंड प्रोटेस्ट बारिश के बावजूद जारी रहा. रविवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में घर खरीदारों एक मूर्ति चौराहे पर जमा हुए. घर खरीदारों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझती है. चुनाव के वक्त वादा करने वाले नेता गायब हो गए हैं. इतने हफ़्ते से जारी प्रदर्शन के बावजूद ना तो रजिस्ट्री शुरू हुई है और ना ही लोगों को घर मिलना शुरू हुआ है.

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि अगले रविवार को कार और बाइक रैली निकाली जाएगी. उन तमाम प्रोजेक्ट के सामने से रैली गुजरेगी जहां के घर खरीदार परेशान हैं. अभिषेक कुमार का कहना है कि सरकार सुनने को तैयार नहीं है और अथॉरिटी सिर्फ़ लीपापोती में जुटी है.

वहीं, इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे राजकुमार सिंह का कहना है कि आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है और परेशान घर ख़रीदारों की संख्या आंदोलन में लगातार बढ़ रही है. संस्कृति अर्थकॉन के विभूति और श्री राधा एक्वा गार्डेन के प्रशांत झा का कहना है कि अब घर मिलने की उम्मीद ख़त्म होने लगी है. सरकार बदली, लेकिन हमारा घर नहीं मिला.

अजनारा होम्स के अमित कुमार, सुबोध कुमार सिंह, भारतेंदु, शेखर, राकेश गुप्ता, महेंद्र बिष्ट, केसव कुमार, कासा ग्रीन्स 1 से महेश यादव, सुधीर कुलश्रेष्ठ, अशोक श्रीवास्तव. करुणाकर बिस्वाल, निधि सक्सेना, एसपी गुप्ता, अनुपमा मिश्रा, टीआर शर्मा, देविका गोल्ड होम्ज से अनुराग खरे, अभिषेक जैन और हिमांशु सक्सेना का कहना है कि हम तब तक प्रदर्शन कर आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक हमारे घरों की रजिस्ट्री शुरू नहीं हो जाती है.

सुपरटेक इकोविलेज 1 के आशीष विजय पुरिया, दिलीप, मनोज, रंजना भारद्वाज, इको विलेज 2 के विनीत गुप्ता, निलेश, शेर सिंह, मयंका सिन्हा, सुनील गुप्ता, अमित, सुपरटेक इको विलेज 3 के मृत्युंजय, अभिषेक, आर सिटी रेजिंसी पार्क के हरि सिंह रावत का कहना है कि ना घर मिल रहा है और ना रजिस्ट्री हो रही है, सिर्फ़ नेताओं के झूठे आश्वासन मिल रहे हैं.

मैस्कॉट मनोरथ के सतीश सिंह, अपैक्स गोल्फ़ एवेन्यू के रोहित मिश्रा, लॉ रेज़ीडेंशिया के सुमिल जलोटा और जेएम फ़्लोरेंस के घर ख़रीदारों का कहना है कि कार और बाइक रैली के ज़रिए हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: 3 Storey Building Collapses: नजफगढ़ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, 3 का रेस्क्यू, कोई हताहत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.