ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के स्कूलों का होगा कायाकल्प, टेंडर प्रक्रिया के बाद शुरू होगा काम

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:24 PM IST

ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) के तहत ग्रेटर नोएडा के स्कूलों का नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके उपर प्राधिकरण ने 8.43 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा. इसके अलावा प्राधिकरण कई कार्यों को कराएगा.

Greater Noida Authority
Greater Noida Authority

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) के तहत स्कूलों को चमकाने की पहल शुरू कर दी है. इन स्कूलों के नवीनीकरण के लिए प्राधिकरण ने 8.43 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले हैं. एक महीने में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर काम शुरू कराया जाएगा. प्राधिकरण ने कुल 34 कार्यों के लिए 18.40 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं, जिनमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, गांवों के विकास कार्य व स्मार्ट विलेज के कार्य शामिल हैं.

ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) के तहत नवीनीकरण के कार्यों के लिए कुल 157 स्कूलों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को दी गई है, जिनमें से 40 स्कूलों में पहले ही नवीनीकरण के कार्य हो चुके हैं. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari, CEO of Greater Noida Authority) ने परियोजना विभाग के साथ बैठक कर 118 स्कूलों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. परियोजना विभाग ने अब तक 92 स्कूलों के नवीनीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. इनमें प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल दोनों शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: डीयू ने स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी

इन गावों के स्कूलों का होगा कायाकल्प: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कायाकल्प योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन गांवों के स्कूलों का कायाकल्प योजना के द्वारा विकास कार्य करते हुए स्कूलों की दशा सुधरेगा. जिसमें खेड़ा धर्मपुरा, मिलक लच्छी, रोजा याकूबपुर, रोजा जलालपुर, अच्छेजा, हैबतपुर, रिछपालगढ़ी, युसुफपुर चकशाहबेरी, चिपियाना बुजुर्ग, जौन समाना, खेड़ी भनौता, कैलाशपुर, आमका, सादोपुर, वैदपुरा, खोदना कला, श्यौराज पुर, रूपवास, तिलपता, सैनी, सुनपुरा, खोदना खुर्द, धूम मानिकपुर, भूड़ बस्ती, डेरी मच्छा, डेरी स्कनर, तुगलपुर, मलकपुर, मुबारकपुर, सुथियाना, चूहड़पुर खादर, गुलिस्तान पुर, नवादा, बिरौंडी चक्रसेनपुर, जैतपुर-वैशपुर, बोड़ाकी, घोड़ी बछेड़ा, रायपुर बांगर, अजायपुर, जुनपत, पल्ला, पाली, मकोड़ा, थापखेड़ा, मथुरापुर, लुक्सर, डाढ़ा, खानपुर, कासना, नटों की मड़ैया, बुलंदखेड़ा, समसपुर, ननवा का राजपुर, इमिलियाका, बिसायच, पीपलका, सूरतपुर, आजमगढ़ी, कासना, कनारसा, कनारसी, पतलाखेड़ा, रोशनपुर, देवटा, खेरली हाफिजपुर, चचूला, तालड़ा, जुनैदपुर, सलेमपुर गुर्जर, पौव्वारी, बागपुर, अटाई मुरादपुर, हतेवा, नवादा दादूपुर, दलेलगढ़, बूड़ा और घरबरा गांव में स्थित हैं.

ये भी पढ़ें: AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक के बाद सभी डाटा रिकवर हो गए, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

21 तालाबों के नवीनीकरण पर 4.34 करोड़ रुपये होंगे खर्च: साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों में तालाबों का सौंदर्यीकरण भी करेगा, जिससे घटते जलस्तर को रोका जा सके. प्राधिकरण ने 21 तालाबों के नवीनीकरण के लिए 4.34 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं. इनमें भोला रावल, वैदपुरा, खोदना कलां, तिलपता करनवास, सुनपुरा, मंडी श्यामनगर, खेरली हाफिजपुर, देवटा, जुनैदपुर, रोशनपुर, डाढ़ा, बिरौड़ा, कयामपुर, खानपुर, बुलंदखेड़ा, पतलाखेड़ा व जानीपुरा गांव के तालाब शामिल हैं. प्राधिकरण ने स्मार्ट विलेज अस्तौली व अमीनाबाद उर्फ नियाना में विकास कार्य कराने के लिए 4.86 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं.

गांव के व्यामशाला व पुस्तकालय निर्माण पर खर्च होंगे 76.49 लाख: इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण धूम मानिकपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स व सीसी रोड बनाने और पल्ला में व्यायामशाला व पुस्तकालय का निर्माण करने के लिए भी 76.49 लाख रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं. इन सभी कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया एक माह में पूरी कर निर्माण शुरू कराया जाएगा. सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन कार्यों को समय से शुरू करने और तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) के तहत स्कूलों को चमकाने की पहल शुरू कर दी है. इन स्कूलों के नवीनीकरण के लिए प्राधिकरण ने 8.43 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले हैं. एक महीने में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर काम शुरू कराया जाएगा. प्राधिकरण ने कुल 34 कार्यों के लिए 18.40 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं, जिनमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, गांवों के विकास कार्य व स्मार्ट विलेज के कार्य शामिल हैं.

ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) के तहत नवीनीकरण के कार्यों के लिए कुल 157 स्कूलों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को दी गई है, जिनमें से 40 स्कूलों में पहले ही नवीनीकरण के कार्य हो चुके हैं. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari, CEO of Greater Noida Authority) ने परियोजना विभाग के साथ बैठक कर 118 स्कूलों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. परियोजना विभाग ने अब तक 92 स्कूलों के नवीनीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. इनमें प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल दोनों शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: डीयू ने स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी

इन गावों के स्कूलों का होगा कायाकल्प: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कायाकल्प योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन गांवों के स्कूलों का कायाकल्प योजना के द्वारा विकास कार्य करते हुए स्कूलों की दशा सुधरेगा. जिसमें खेड़ा धर्मपुरा, मिलक लच्छी, रोजा याकूबपुर, रोजा जलालपुर, अच्छेजा, हैबतपुर, रिछपालगढ़ी, युसुफपुर चकशाहबेरी, चिपियाना बुजुर्ग, जौन समाना, खेड़ी भनौता, कैलाशपुर, आमका, सादोपुर, वैदपुरा, खोदना कला, श्यौराज पुर, रूपवास, तिलपता, सैनी, सुनपुरा, खोदना खुर्द, धूम मानिकपुर, भूड़ बस्ती, डेरी मच्छा, डेरी स्कनर, तुगलपुर, मलकपुर, मुबारकपुर, सुथियाना, चूहड़पुर खादर, गुलिस्तान पुर, नवादा, बिरौंडी चक्रसेनपुर, जैतपुर-वैशपुर, बोड़ाकी, घोड़ी बछेड़ा, रायपुर बांगर, अजायपुर, जुनपत, पल्ला, पाली, मकोड़ा, थापखेड़ा, मथुरापुर, लुक्सर, डाढ़ा, खानपुर, कासना, नटों की मड़ैया, बुलंदखेड़ा, समसपुर, ननवा का राजपुर, इमिलियाका, बिसायच, पीपलका, सूरतपुर, आजमगढ़ी, कासना, कनारसा, कनारसी, पतलाखेड़ा, रोशनपुर, देवटा, खेरली हाफिजपुर, चचूला, तालड़ा, जुनैदपुर, सलेमपुर गुर्जर, पौव्वारी, बागपुर, अटाई मुरादपुर, हतेवा, नवादा दादूपुर, दलेलगढ़, बूड़ा और घरबरा गांव में स्थित हैं.

ये भी पढ़ें: AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक के बाद सभी डाटा रिकवर हो गए, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

21 तालाबों के नवीनीकरण पर 4.34 करोड़ रुपये होंगे खर्च: साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों में तालाबों का सौंदर्यीकरण भी करेगा, जिससे घटते जलस्तर को रोका जा सके. प्राधिकरण ने 21 तालाबों के नवीनीकरण के लिए 4.34 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं. इनमें भोला रावल, वैदपुरा, खोदना कलां, तिलपता करनवास, सुनपुरा, मंडी श्यामनगर, खेरली हाफिजपुर, देवटा, जुनैदपुर, रोशनपुर, डाढ़ा, बिरौड़ा, कयामपुर, खानपुर, बुलंदखेड़ा, पतलाखेड़ा व जानीपुरा गांव के तालाब शामिल हैं. प्राधिकरण ने स्मार्ट विलेज अस्तौली व अमीनाबाद उर्फ नियाना में विकास कार्य कराने के लिए 4.86 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं.

गांव के व्यामशाला व पुस्तकालय निर्माण पर खर्च होंगे 76.49 लाख: इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण धूम मानिकपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स व सीसी रोड बनाने और पल्ला में व्यायामशाला व पुस्तकालय का निर्माण करने के लिए भी 76.49 लाख रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं. इन सभी कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया एक माह में पूरी कर निर्माण शुरू कराया जाएगा. सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन कार्यों को समय से शुरू करने और तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.