ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 27 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

निवेश और रोजगार की थीम पर 24 से 26 जनवरी 2023 तक नोएडा में राज्यस्तरीय यूपी दिवस का आयोजन किया गया है. इस दौरान मुख्य अतिथि तेजपाल नागर ने कहा नोएडा -ग्रेटर नोएडा न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश भर में औद्योगिक निवेश के बड़े केंद्र के रूप में उभरे हैं.

27 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
27 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:50 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसीय कार्यक्रम का मंगलवार को आगाज हुआ. दादरी के विधायक तेजपाल नागर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और डीएम सुहास एलवाई ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान करीब 27 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया.

उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि तेजपाल नागर ने कहा कि ये शहर न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश भर में औद्योगिक निवेश के बड़े केंद्र के रूप में उभरे हैं. दोनों शहर तेजी से विकसित हो रहे है. उन्होंने इसके लिए सीईओ रितु माहेश्वरी के नेतृत्व को सराहा. वही इस दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान है. विगत 2 वर्षों से यूपी दिवस पर लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से ढाई लाख करोड़ रुपए का निवेश का करार गौतमबुद्ध नगर से हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये शहर उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के लिए प्रमुख विश्वस्तरीय शहर के रूप में स्थापित हुए हैं.

इस अवसर पर करीब 27 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिनमें बादलपुर में 2 तालाब, चिपियाना बुजुर्ग में 3 तालाब, पल्ला में सीसी रोड व आरसीसी ड्रेन का निर्माण, 130 मीटर चौड़ी सड़क से डीएमआईसी (आईआईटीजीएनएल) तक 80 मीटर चौड़ी सड़क का चौड़ीकरण, अमरपुर, अटाई मुरादपुर व ननवा का राजपुर में तालाबों का निर्माण, रोजा याकूबपुर में 6% भूखंडों का विकास कार्य, सेक्टर चाई-फाई में में 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़क की रि-सर्फेसिंग के कार्य आदि शामिल है.

ये भी पढ़े: Letter to Manish Sisodia:शिक्षा मंत्री को संघ ने लिखा पत्र, गेस्ट टीचरों को शिक्षक भर्ती में अवसर देने की मांग

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक तेजपाल नागर, सीईओ रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ प्रभास, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ इन अतिथियों द्वारा जिले की खेल प्रतिभाओं, किसानों, ग्राम प्रधानों आदि को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़े: Rift in WFI : ओवरसाइट कमेटी गठन के बाद कुश्ती महासंघ में दरार : सूत्र

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसीय कार्यक्रम का मंगलवार को आगाज हुआ. दादरी के विधायक तेजपाल नागर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और डीएम सुहास एलवाई ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान करीब 27 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया.

उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि तेजपाल नागर ने कहा कि ये शहर न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश भर में औद्योगिक निवेश के बड़े केंद्र के रूप में उभरे हैं. दोनों शहर तेजी से विकसित हो रहे है. उन्होंने इसके लिए सीईओ रितु माहेश्वरी के नेतृत्व को सराहा. वही इस दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान है. विगत 2 वर्षों से यूपी दिवस पर लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से ढाई लाख करोड़ रुपए का निवेश का करार गौतमबुद्ध नगर से हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये शहर उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के लिए प्रमुख विश्वस्तरीय शहर के रूप में स्थापित हुए हैं.

इस अवसर पर करीब 27 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिनमें बादलपुर में 2 तालाब, चिपियाना बुजुर्ग में 3 तालाब, पल्ला में सीसी रोड व आरसीसी ड्रेन का निर्माण, 130 मीटर चौड़ी सड़क से डीएमआईसी (आईआईटीजीएनएल) तक 80 मीटर चौड़ी सड़क का चौड़ीकरण, अमरपुर, अटाई मुरादपुर व ननवा का राजपुर में तालाबों का निर्माण, रोजा याकूबपुर में 6% भूखंडों का विकास कार्य, सेक्टर चाई-फाई में में 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़क की रि-सर्फेसिंग के कार्य आदि शामिल है.

ये भी पढ़े: Letter to Manish Sisodia:शिक्षा मंत्री को संघ ने लिखा पत्र, गेस्ट टीचरों को शिक्षक भर्ती में अवसर देने की मांग

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक तेजपाल नागर, सीईओ रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ प्रभास, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ इन अतिथियों द्वारा जिले की खेल प्रतिभाओं, किसानों, ग्राम प्रधानों आदि को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़े: Rift in WFI : ओवरसाइट कमेटी गठन के बाद कुश्ती महासंघ में दरार : सूत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.