नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में सेक्टर और गांवों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के साथ मिलकर रबूपुरा व दनकौर से नोएडा तक बस सेवा शुरू की है. इनमें से तीन बसें रबूपुरा से और 3 बसें यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी कार्यालय से चलेंगी. इन दोनों रूटों पर बसें ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक चलेगी. इससे क्षेत्र के लोगों और स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को फायदा होगा. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह बस सेवा काफी उपयोगी होगी.
दरअसल, यीडा सिटी के आवासीय सेक्टरों और अधिसूचित क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का अभाव है. इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने बसें चलाने का फैसला लिया. यमुना प्राधिकरण ने 2015 में यातायात सुविधा के लिए दनकौर से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन के लिए बस सेवा शुरू की थी, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा परमिट न होने के चलते यमुना सारथी बस सेवा को बंद कर दिया गया था. वहीं, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से बस सेवा शुरू करने के लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए अब यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर दो रूटों पर बस सेवा शुरू की है.
गुरुवार को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास से बस सेवा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह बस सेवा गौतम बुद्ध नगर और जेवर क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान है. इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. वह आसानी से नोएडा और दिल्ली तक सफर तय कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि जेवर का विकास हो और वहां के लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सके. यमुना प्राधिकरण और परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की और भी योजनाओं को भविष्य में लागू किया जाएगा.
दोनों रूटों पर तीन-तीन बसें चलाई जाएंगी. इनमें से पहले रूट पर बस रबूपुरा से शुरू होकर यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 17, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, यमुना प्राधिकरण कार्यालय, परी चौक और कलेक्ट्रेट होते हुए सूरजपुर, कुलेसरा व भंगेल से बॉटनिकल गार्डन तक जाएगी. इसके साथ ही दूसरा रूट यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी कार्यालय से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के समांतर दनकौर, परी चौक, जिला पंचायत ऑफिस, सूरजपुर और भंगेल होते हुए बोटैनिकल गार्डन तक जाएंगी.