ग्रेटर नोएडा: जादू-टोना करने के शक में अपनी दादी की बहन को गोली मार कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 29 अक्टूबर को घर पर आई अपनी दादी की बहन को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में महिला को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी महिला की स्थिती सामान्य बताई जा रही है. घायल महिला की बेटी की शिकायत पर दादरी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. और आज शुक्रवार को घटना के सात दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
दादरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से महिला को गोली मारने वाले आरोपी को लुहारली टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान गांव डेरीन निवासी प्रीत के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया गया एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है जो अपनी बहन से मिलने डेरिन गांव आयी थी. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार आरोपी को शक था कि उसकी दादी की बहन उसके घर आकर जादू-टोना करती है. घरवालों ने बताया कि उनको लगता था कि इसी कारण उसके मां की एक साल पहले मौत हुई थी. इसी बात को लेकर प्रीत ने पहले महिला से झगड़ा किया और फिर तमंचा निकालकर उन्हें गोली मार दी.