नई दिल्ली: राजधानी में जरूरतमंदों के बीच वितरित होने वाला राशन इन दिनों सुर्खियों में है, जो राशन गरीबों को मिलने वाला था वे स्कूलों में पड़े-पड़े सड़ रहा है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं स्थित एक स्कूल में पहुंचकर जमीनी हालात का जायजा लिया.
गरीबों का अनाज बोरियों में सड़ रहा
ईटीवी भारत के ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि स्कूल के हॉल में रखा गेहूं और चावल की बोरियां खराब होने लगी हैं और अनाज सड़ने लगा है. यहां पर कोरोना महामारी के दौरान बनाए गए मुख्यमंत्री राहत सहायता किट में रखे सामान भी खराब होने लगे हैं, जिसमें नमक-तेल-मसाले इत्यादि शामिल हैं. इन किटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्टर चिपके हुए हैं.
मलयालम भाषा विवाद: दिल्ली सरकार ने जीबी पंत को सर्कुलर वापस लेने का आदेश दिया
कई जगह मिला सड़ा राशन
साल कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष की शुरुआत की थी और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने के लिए किट बनाया गया था, जो कई जगह सड़ा हुआ पाया गया है.