नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 लागू है और इस दौरान दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी कर कई रियायतें दी हैं. दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित ऑड-ईवन नियम के अनुसार मंगलवार से शहर के बाजार और दुकानें खोली गई है. इसी कड़ी में गोविंदपुरी के गली नंबर-13 में गोविंदपुरी थाने के एसएचओ सतीश राणा पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों के साथ मीटिंग कर गाइडलाइंस के बारे में बात की.
कोरोना के बचाव के उपाय बताए
एसएचओ सतीश राणा ने कहा कि दुकानों को आप ऑड-ईवन के तहत खोलें. ऐसे ही तमाम बातों पर उन्होंने दुकानदारों से मीटिंग की., साथ ही दुकानदारों ने कहा जो सरकारी गाइडलाइंस है, उसका पालन किया जाएगा. इस दौरान एसएचओ ने एक-एक कर कोरोना से बचाव के उपाय दुकानदारों को बताए.
सोशल डिस्टेंसिंग हो मेंटेन
राजधानी दिल्ली में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके इसी को लेकर दिल्ली में दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, इसके लिए कई शर्ते लगाई गई हैं. दुकानों के लिए कई गाइडलाइंस जारी की गई, जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने की जिम्मेदारी दुकानदारों को दी गई हैं.