नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो डायरी, प्लेइंग कार्ड और 3920 रुपये कैश बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैजल, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद हारून और नंदू के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि एनएफसी थाने की पुलिस टीम ने 1 जुआरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने एसएचओ राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सूचना के आधार पर जुआरी को गिरफ्तार किया.
वहीं गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने एसएचओ सिपी भारद्वाज के नेतृत्व में इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. फिलहाल, इस पूरे मामले में दोनों थानों की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.