ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ट्यूशन सेंटर में धर्म परिवर्तन कराने का चल रहा था खेल, मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस - religious conversion in school

गाजियाबाद में एक ट्यूशन सेंटर में पैसे और जमीन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. इस पूरे धर्म परिवर्तन करवाने के मामले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है, पुलिस इस बात का पता लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:24 PM IST

धर्म परिवर्तन का खेल

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि 2 लाख रुपए और 25 गज का प्लॉट देने का प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का काम किया जा रहा था. यही नहीं एक ट्यूशन सेंटर में बच्चों को भी कहा जा रहा था कि वह भगवान को ना मानें और उनको धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जॉन नाम का शख्स अपनी एक महिला साथी के साथ यह काम कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह पूरा मामला गाजियाबाद के कनावनी इलाके का है, जो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आता है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज यहां पर हंगामा भी किया. प्रदर्शन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के लोगों का आरोप था कि चमन कॉलोनी में पिछले 3 महीने से पाठशाला चल रही है, जहां पर बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. उनको कहा जा रहा है कि वह हिंदू त्योहार ना मनाएं. सिर्फ ईसा को मानें. आरोप यह है कि गरीब लोगों को 2 लाख रुपए और 25 गज का प्लॉट देने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए कहा जा रहा है. अब तक दर्जनों लोगों को धर्म परिवर्तन करवाए जाने का शक है. इसी शिकायत पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को भी अवगत कराया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

क्या किसी की कोई साजिश है?: मामले में एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को जो शिकायत मिली है, उसमें 2 लाख रुपया और 25 गज प्लॉट देने का प्रलोभन देने की बात बताई गई है. इसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके लिए उचित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मुकदमा दर्ज कर एफ आई आर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार इस पूरे धर्म परिवर्तन करवाने के मामले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है. क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है? निश्चित है कि इस तरह से ट्यूशन सेंटर और गरीब लोगों के मोहल्ले में धर्म परिवर्तन के नाम पर प्रलोभन देने की बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबादः शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर चले लाठी डंडे, कई घायल, 9 गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन का खेल

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि 2 लाख रुपए और 25 गज का प्लॉट देने का प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का काम किया जा रहा था. यही नहीं एक ट्यूशन सेंटर में बच्चों को भी कहा जा रहा था कि वह भगवान को ना मानें और उनको धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जॉन नाम का शख्स अपनी एक महिला साथी के साथ यह काम कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह पूरा मामला गाजियाबाद के कनावनी इलाके का है, जो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आता है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज यहां पर हंगामा भी किया. प्रदर्शन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के लोगों का आरोप था कि चमन कॉलोनी में पिछले 3 महीने से पाठशाला चल रही है, जहां पर बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. उनको कहा जा रहा है कि वह हिंदू त्योहार ना मनाएं. सिर्फ ईसा को मानें. आरोप यह है कि गरीब लोगों को 2 लाख रुपए और 25 गज का प्लॉट देने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए कहा जा रहा है. अब तक दर्जनों लोगों को धर्म परिवर्तन करवाए जाने का शक है. इसी शिकायत पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को भी अवगत कराया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

क्या किसी की कोई साजिश है?: मामले में एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को जो शिकायत मिली है, उसमें 2 लाख रुपया और 25 गज प्लॉट देने का प्रलोभन देने की बात बताई गई है. इसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके लिए उचित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मुकदमा दर्ज कर एफ आई आर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार इस पूरे धर्म परिवर्तन करवाने के मामले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है. क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है? निश्चित है कि इस तरह से ट्यूशन सेंटर और गरीब लोगों के मोहल्ले में धर्म परिवर्तन के नाम पर प्रलोभन देने की बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबादः शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर चले लाठी डंडे, कई घायल, 9 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.