ETV Bharat / state

Delhi Murder case: दोस्त ने किया चोरी के रुपए पर हाथ साफ तो साथियों ने अपहरण कर किया मर्डर

दक्षिण पूर्वी जिले हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक शख्स की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक और तीनों आरोपी इलाके के घोषित बदमाश हैं.

दोस्त ने किया चोरी के रुपए पर हाथ साफ
दोस्त ने किया चोरी के रुपए पर हाथ साफ
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन इलाके में चोरों के ग्रुप में रुपयों को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक चोर को उसके ही साथियों ने अपहरण कर लिया. चोरों ने उसकी पत्नी से संपर्क किया और रुपए मंगवा लिया. बदमाश इतना पर ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने शख्स की बेहरमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. वहीं शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान तैमूर नगर निवासी जाकीर अली के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो जाने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस जांच में डॉक्टरों ने मौत का कारण पिटाई से लगने वाला चोट बताया. पुलिस मृतक की पत्नी सूरमा बेगम की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. 24 घंटों के भीतर मामले को सुलझाते हुए इसमें शामिल तीन आरोपियों जुनैद उर्फ सोनू, रहीस अहमद और अब्दुल रशीद उर्फ हैंडसम को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक और तीनों आरोपी इलाके के घोषित बदमाश हैं. इन लोगों ने कुछ दिनों पहले कुछ वारदातों को अंजाम दिए थे. इसमें मिले रुपए मृतक इनसे चुरा ले गया था. उन्हीं रुपयों को लेने के लिए इन लोगों ने उसका अपहरण किया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.

क्या है मामला: अस्पताल में उपस्थित मृतक की पत्नी ने बताया कि 23 जून की रात उसके घर पर 5 से 6 लड़के उसके पति की तलाश में आए थे. जिसे देखकर उनका पति घर छोड़कर भाग गया. 24 जून को महिला के पति ने फोन कर बताया कि उसे कुछ लोग पकड़ कर हजरत निजामुद्दीन ले गए हैं. फिर उसे चोरी के पैसे लाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: किराया न देने पर मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे पर किया जानलेवा हमला

पति के कहे अनुसार महिला अपनी बेटी के साथ निजामुद्दीन पहुंचकर कामरान नाम के व्यक्ति को पैसे सौंप दिया. इसके बाद वह घर लौट आई. दोपहर करीब 12 बजे उसके पास अज्ञात लोगों का फोन आया कि उसका पति सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके पति की चोट के कारण मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन इलाके में चोरों के ग्रुप में रुपयों को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक चोर को उसके ही साथियों ने अपहरण कर लिया. चोरों ने उसकी पत्नी से संपर्क किया और रुपए मंगवा लिया. बदमाश इतना पर ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने शख्स की बेहरमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. वहीं शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान तैमूर नगर निवासी जाकीर अली के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो जाने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस जांच में डॉक्टरों ने मौत का कारण पिटाई से लगने वाला चोट बताया. पुलिस मृतक की पत्नी सूरमा बेगम की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. 24 घंटों के भीतर मामले को सुलझाते हुए इसमें शामिल तीन आरोपियों जुनैद उर्फ सोनू, रहीस अहमद और अब्दुल रशीद उर्फ हैंडसम को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक और तीनों आरोपी इलाके के घोषित बदमाश हैं. इन लोगों ने कुछ दिनों पहले कुछ वारदातों को अंजाम दिए थे. इसमें मिले रुपए मृतक इनसे चुरा ले गया था. उन्हीं रुपयों को लेने के लिए इन लोगों ने उसका अपहरण किया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.

क्या है मामला: अस्पताल में उपस्थित मृतक की पत्नी ने बताया कि 23 जून की रात उसके घर पर 5 से 6 लड़के उसके पति की तलाश में आए थे. जिसे देखकर उनका पति घर छोड़कर भाग गया. 24 जून को महिला के पति ने फोन कर बताया कि उसे कुछ लोग पकड़ कर हजरत निजामुद्दीन ले गए हैं. फिर उसे चोरी के पैसे लाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: किराया न देने पर मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे पर किया जानलेवा हमला

पति के कहे अनुसार महिला अपनी बेटी के साथ निजामुद्दीन पहुंचकर कामरान नाम के व्यक्ति को पैसे सौंप दिया. इसके बाद वह घर लौट आई. दोपहर करीब 12 बजे उसके पास अज्ञात लोगों का फोन आया कि उसका पति सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके पति की चोट के कारण मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.