नई दिल्ली: कैंप के संचालक डॉ राज ने बताया कि दिल्ली में यह अलग तरीके का कैंप है. इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कैंप दोनों हैं. डोमेस्टिक कैंप 30 से 40 किलोमीटर के एरिया को कवर कर रहे हैं और वहीं इंटरनेशनल कैंप की बात करें तो वे लगातार मरीजों से ऑनलाइन जुड़ रहे हैं.
मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सहायता देने का भी काम कर रहे हैं. आज जो भी व्यक्ति कैंप में आ रहा है. उन लोगों को स्वास्थ्य जांच कर जो भी बीमारी है उसकी दवा बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में भी अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, शादी करने वालों को भी राहत
डॉ. जितेंद्र ने बताया कि लोग कोरोना काल में घरों में थे. अब लोग घरों से बाहर निकलें और अपना हेल्थ चेकअप करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हर महीने अब उनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिससे लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके.