नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बीटा 2 पुलिस ने 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के 2 शातिर चोरों को बीटा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन लग्जरी गाड़ियां, फर्जी नंबर प्लेट और तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं.
दरअसल, बीते 8 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा सहित एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनमें प्रवीण त्यागी और प्रवीण शर्मा के पास से एक फॉर्च्यूनर कार भी पुलिस ने बरामद की थी. उन्हीं से पूछताछ के आधार पर बीटा-2 पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से तीन लग्जरी चोरी की गाड़ियां पुलिस ने बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बीटा 2 पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें जिला मेरठ थाना किठौर क्षेत्र के गांव माझरा निवासी मोहम्मद सरफराज, हरियाणा के जिला अंबाला रायपुर निवासी इंद्रजीत, जिला व थाना हापुड़ के कोठी गेट निवासी सलाउद्दीन और दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के बाबरपुर निवासी मोहम्मद हारुन को अल्फा कमर्शियल बेल्ट गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन चोरी की लग्जरी गाड़ियां, जिनमें स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर और ब्रेजा को बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Police: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
एडीसीपी ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली व हरियाणा से लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है और फिर उन गाड़ियों को ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व आसपास के क्षेत्रों में बेच कर मोटी रकम कमाता है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने स्कॉर्पियो व फॉर्च्यूनर को हरियाणा से चोरी किया था. वहीं दिल्ली से ब्रेजा चोरी की थी. अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट के मेट्रो स्टेशन के पास यह अपने साथियों को चोरी की गाड़ियां देने के लिए आए थे, तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: फॉर्च्यूनर में घूम-घूम कर लगवाते थे IPL में सट्टा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा