नई दिल्ली : दिल्ली के पॉश कालकाजी इलाके में विदेशी महिला और उसके बेटे की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या के संबंध में पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस टीम और पुलिस के आला-अधिकारी पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लिया. साथ ही मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम समेत अन्य पुलिस की टीम पहुंची और सबूत एकत्रित किए गए. बताया जा रहा है कि महिला और उसके बेटे पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा गया है.
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मंगलवार को विदेशी महिला और उसके बेटे की हत्या की सूचना मिली थी. मृतका के पति दिल्ली के GK-2 इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस को महिला के पति के द्वारा इस सनसनीखेज हत्या की सूचना दी गई.
महिला बीती रात को अपने फ्रेंड के घर कालकाजी इलाके के K ब्लॉक में आई थी और उसी जगह पर आज उसका और उसके बेटे का शव मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की उसके पति के साथ किसी बात को लेकर बीती रात कहासुनी हुई थी. जिसके बाद पति महिला को GK-2 में घर पर छोड़ अपने दोस्त के साथ चला गया. इसके बाद महिला अपने फ्रेंड के घर कालकाजी इलाके में आई और यहीं पर आज सुबह उसका शव मिला है.
पुलिस के द्वारा इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं जो पूरे मामले की जांच कर रही हैं.