नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में पहला कोरोना संक्रमण का केस सामने आया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआई में कोरोना संक्रमण पाया गया है. कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद एएसआई को एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिवार को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई को बुखार की शिकायत के बाद जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. मंगलवार शाम रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमण पाया गया, जिसके बाद एएसआई को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घर वालों को होम क्वारन्टीन के लिए बोला गया है. एएसआई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं.
आपको बता दें दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. अब यह आंकड़ा 500 के ऊपर चला गया है. वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.