नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार रात एक मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई, जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर बुजुर्ग व्यक्ति को झुलसी हुई अवस्था में बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं आग से घर में रखा काफी सामान भी जलकर राख हो गया.
घटना गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके के इंद्रपुरी कॉलोनी में घटी, जहां पुलिस को मंगलवार देर रात एक घर में आग लगी. घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग घर की पहली मंजिल पर फंस गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद करने की कोशिश की. तभी फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस टीम भी वहां पहुंची और थोड़ी देर बाद आग पर काबू आग पा लिया गया. इसके बाद पुलिस पहली मंजिल पर पहुंची और बुजुर्ग को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. आग में फंसने के कारण बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गए थे. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मोती नगर की जींस फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना में घर का काफी सामान जलकर राख हो गया. घटना के बारे में एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और आग लगने के कारणों की पुख्ता तौर पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि जांच के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आग लगने का क्या कारण है. आग लगने की सूचना घर के निचले हिस्से में मौजूद सदस्यों ने दी थी.
यह भी पढ़ें-बवाना में कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू