ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर फाइनेंसर को मारी थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार - DCP RP Meena

हजरत निजामुद्दीन पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद की है. बदमाश पर फाइनेंसर को गोली मारने का आरोप है.

financier shot dead for robbery in Hazrat Nizamuddin
फाइनेंसर को मारी गोली
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:54 AM IST

नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में लूट का विरोध करने पर फाइनेंसर को गोली मारने वाले दो बदमाशों को निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक मिली है. आरोपियों की पहचान फैजल और शोएब के रूप में हुई है.

लूट का विरोध करने पर फाइनेंसर को मारी गोली

डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि एक अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक शख्स को गोली मार दो युवक बाइक से फरार हो गए थे. घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, पीड़ित की पहचान ब्रिजेश कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नहीं देने पर छाती और पैर में गोली मार कर बाइक से फरार हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की. इसी बीच जंगपुरा एक्सटेंशन वीर हकीकत राय मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया.

दोनों आरोपी बारापुला पार्क निजामुदीन और सराय काले खां के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है.

नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में लूट का विरोध करने पर फाइनेंसर को गोली मारने वाले दो बदमाशों को निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक मिली है. आरोपियों की पहचान फैजल और शोएब के रूप में हुई है.

लूट का विरोध करने पर फाइनेंसर को मारी गोली

डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि एक अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक शख्स को गोली मार दो युवक बाइक से फरार हो गए थे. घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, पीड़ित की पहचान ब्रिजेश कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नहीं देने पर छाती और पैर में गोली मार कर बाइक से फरार हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की. इसी बीच जंगपुरा एक्सटेंशन वीर हकीकत राय मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया.

दोनों आरोपी बारापुला पार्क निजामुदीन और सराय काले खां के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.