नई दिल्ली: ट्रैक्टर रैली के बारे में ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए किसान यूनियन के सदस्य जसवंत सिंह ने बताया कि 26 तारीख को अलग-अलग राज्यों से लगभग 30 लाख ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे. जिसमें 1 लाख ट्रैक्टर पंजाब से, 1.5 लाख ट्रैक्टर हरियाणा से, 50 हजार ट्रैक्टर यूपी से, 50 हजार ट्रैक्टर राजस्थान से, 25 हजार ट्रैक्टर उत्तराखंड से आ रहे हैं.
इसके अलावा 50 हजार ट्रैक्टर बिहारऔर अन्य कई राज्यों से भी आ रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश, केरल और गुजरात आदि राज्य शामिल है. इस ट्रैक्टर रैली में 3 करोड़ किसान शामिल होंगे जो सरकार को अपनी एकता का सुबुत देंगे.
ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात
वही मंदरजीत सिंह ने कहा यह आंदोलन किसी एक वर्ग का नहीं बल्कि सभी के पेट का सवाल है. यह आंदोलन नेशनल नहीं इंटरनेशनल बन चुका है. उन्होंने बताया कि हम पहली बार ट्रैक्टर से रैली कर रहे हैं और यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से होगी. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि रैली में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी.