नई दिल्लीः उड़ीसा और बंगाल में साइक्लोन यास (Yaas Cyclone) की वजह से बड़ी संख्या में तबाही की खबर है. वहीं इस तूफान को लेकर दिल्ली में रह रहे परिजन अपनों को लेकर चिंतित हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे लोगों से बातचीत की, जिनके परिजन तूफान प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं.
लोगों ने बताया कि हमारे परिजन कोलकाता में रहते हैं और जब से इस तूफान का अलर्ट आया था, तब से हम अपने परिजनों के संपर्क में हैं और लगातार बात कर रहे हैं. हालांकि कोलकाता में कोई खास दिक्कत नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन वहां की इलेक्ट्रिक काट दी गई है.
यह भी पढ़ेंः-ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
हालांकि दिल्ली के सीआर पार्क इलाके के लोग कैमरे के सामने वर्जन देने नहीं आ पाए. दरअसल लॉकडाउन की वजह से राजधानी दिल्ली में सब कुछ बंद है और लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि उड़ीसा और बंगाल में आए चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone Storm) की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है और समुंद्र के आसपास के इलाकों में काफी तबाही देखी गई हैं. हालांकि इस तूफान को लेकर पहले से ही सरकार के द्वारा अलर्ट घोषित कर दिया गया था और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया था.
वीडियो देखेंः- बालासोर तट पर दिखा 'यास' का भीषण रूप, उठीं ऊंची समुद्री लहरें