नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फर्जी दरोगा का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने ही अपने पति का राज खोल दिया और पति को फर्जी दरोगा बताते हुए बिसरख थाना पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला ने पति के फर्जी पुलिस की वर्दी और आई कार्ड सहित अन्य सामान भी पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा: दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी स्थित 14 एवेन्यू निवासी तनुज कुमार ने शुक्रवार को बिसरख थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि उनकी पत्नी निशा से उनका विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह एक होटल में रह रहे हैं. शिकायत में अनुज ने ये भी बताया कि 12 जुलाई को पत्नी ने फोन कर बात करने के लिए घर पर बुलाया था, वहां पहुंचने के बाद पत्नी के कई परिचितों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. तनुज की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
अवैध पैसे की उगाही का आरोप: जांच के दौरान नोएडा पुलिस जब गौर सिटी पहुंची, तो पत्नी निशा ने ही अपने पति के फर्जी पुलिस वाले होने की पोल खोल दी. पत्नी ने बताया कि उसका पति कभी पुलिस और कभी वकील बनकर लोगों पर रौब झाड़ता था और अवैध पैसे की उगाही करता था.
महिला का वीडियो वायरल: महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने बताया कि उसका पति फर्जी पुलिस वाला और वकील बनकर लोगों से पैसे लेता है. आगे उसने बताया कि पुलिस से इस मामले की शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर तनुज के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: सस्ते प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी अहमदाबाद से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार