नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी से एक खबर सामने आई है, जहां एनटीपीसी में काम करने वाला एक कर्मचारी करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
25000 वोल्ट का करंट लगने से मजदूर घायल: दादरी एनटीपीसी के कोयला पावर प्लांट में 25000 वोल्ट का करंट लगने से मजदूर घायल हुआ है. यह घटना उस वक्त घटी जब वह काम कर रहा था. फिलहाल मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घायल मजदूर करंट लगने से लगभग 60% झुलस चुका है. जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि जिला हापुड़ के धौलाना का रहने वाला राजेंद्र कुमार एनटीपीसी स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट में नौकरी करता है. बृहस्पतिवार की सुबह जब वह घर से प्लांट पहुंचा तो काम करते समय बिजली की लाइन की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें: Food Poisoning: गाजियाबाद में कुट्टू के आटे की पूरी खाने से दर्जनों बीमार, जांच शुरू
एनटीपीसी प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप: गौरतलब है कि पहले भी कई बार एनटीपीसी के लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण में इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है, जिनमें मजदूरों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. जानकारी के अनुसार एनटीपीसी प्रबंधक पर कई बार लापरवाही के आरोप लग चुके हैं. खास बात ये है कि इतने जोखिम भरे काम को करने वाले इन मजदूरों के सुरक्षा के लिए एनटीपीसी प्रबंधक के द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और आज उसी लापरवाही का नतीजा है कि एक और मजदूर की जान जोखिम में है.
ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर से AAP करेगी "मोदी हटाओ-देश बचाओ" अभियान का आगाज, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल