नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा पर एक ओवरलोड डंपर ट्रक टोल बूम तोड़ते हुए फरार हो गया. ओवरलोड होने का कारण पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, मगर वह नहीं रुका और पुलिस के सामने बैरियर को तोड़ते हुए निकल गया, जिससे पुलिसकर्मी की जान खतरे ने पड़ गई. उसने साइड में कूद कर अपनी जान बचाई और बाल-बाल बच गया.
दरअसल, लुहारली टोल प्लाजा पर एक ओवरलोडिंग डंपर पहुंचा. साथ ही दूसरी लाइन में पुलिसकर्मी भी अपने वाहन के साथ पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने डंपर को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने डंपर को आगे-पीछे करते हुए पुलिसकर्मी को परेशान करना शुरू कर दिया. उसके बाद टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए डंपर चालक फरार हो गया.
लुहारली टोल प्लाजा मैनेजर रजनी द्विवेदी ने बताया कि ओवरलोडिंग डंपर को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वह डंपर चालक वहां से बैरियर तोड़ते हुए डंपर को लेकर फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने अलग हटकर अपनी जान बचाई. यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग डंपर को पुलिसकर्मी रोक रहे थे, लेकिन चालक कभी आगे और कभी पीछे डंपर को करते हुए पुलिसकर्मी को परेशान करने लगा और मौका पाते ही टोल प्लाजा पर लगे बैरियर और बूम को तोड़ते हुए डंपर को लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें: कालिंदी कुंज इलाके में ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत
टोल प्लाजा मैनेजर ने पुलिस में मामले की शिकायत की है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डंपर के नंबर और चालक को ट्रेस कर कार्रवाई करने की बात कर रही है. साथ ही प्लाजा मैनेजर ने यातायात विभाग से भी ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक ने दिखाई दबंगई, मुक्का मार कर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल, वीडियो