नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार हो गया है. ऐसे में अब यहां प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-4 को लागू कर दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को 10 नबंवर तक बंद करने का आदेश दिया है.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बीते रविवार को वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपर प्रमुख सचिव पर्यावरण मनोज सिंह ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया था. इस दौरान सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर प्रदूषण को रोकने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि सड़कों पर धूल नहीं होनी चाहिए. कहीं भी कूड़ा नहीं जलाया जाना चाहिए. इसके साथ ही सभी निर्माणाधीन साइटों पर निर्माण कार्य पूर्णतया रोक लगाने का आदेश दिया था.
ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर: ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक हो गया. हवा काफी जहरीली है. इसी के चलते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा प्री से लेकर कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन की जाएगी.
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बताया कि ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण के कारण GRAP (ग्रेप) 4 को लागू कर दिया गया है. जिसके चलते कक्षा प्री से लेकर कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने के आदेश जारी किया गया है.