नई दिल्ली: भारत बंद की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गई, तो वहां पर देखा कि भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. लेकिन इस भारत बंद में सबसे बड़ी बात है कि 20 राजनीतिक पार्टियों सहित आम आदमी पार्टी भी लगातार भारत बंद के समर्थन का दावा कर रही है.
लेकिन केजरीवाल सरकार डीटीसी बसों को हर रोज की तरह सुचारू रूप से आज भी चलवा रही है. ईटीवी भारत ने डीटीसी बस के ड्राइवरों से बात की तो उन लोगों का यही कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से आदेश आया है कि भारत बंद के दौरान कोई भी बसें नहीं रोकी जाएंगी. बल्कि हर रोज की तरह सारी बसों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
ऑटो ड्राइवर ने ईटीवी भारत को बताया कि परमानेंट सवारी होने की वजह से वे लेकर जा रहे हैं, लेकिन वह किसानों के साथ खड़े हैं और भारत बंद का समर्थन पूरी तरीके से कर रहे हैX.