नई दिल्ली: दिल्ली में नालों की सफाई एक बड़ी समस्या है. दिल्ली के प्रसिद्ध ओखला औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर नाले का गंदा पानी बह रहा है. नाले की सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है. जिस कारण कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि नाले का गंदा पानी पिछले काफी दिनों सड़क पर बह रहा है. कभी पानी थोड़ा कम हो जाता है और काभी सड़क पर पूरी तरह ओवरफ्लो होने लगता है. इसकी शिकायत लोगों ने संबंधित विभाग से भी की है. लेकिन शिकायत के बाद आने वाले कर्मचारी केवल सफाई का दिखावा करके चले जाते हैं
गंदगी से फैल रही बिमारी: ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन इलाके के F ब्लॉक का यह मामला है. इस इलाके में रहने वाले प्रदीप कुमार का कहना है कि पिछले काफी दिनों से कंपनीयों के बाहर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. और इस पानी से बदबू भी आ रही है. जिस कारण बिमारी फैल रही है. वहीं कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है की कंपनी गेट के पास उनकी ड्यूटी रहती है. सड़क किनारे नाले का गंदा पानी जमा रहने के कारण बिमारी फैल रही है. बदबू के कारण वह बीमार पड़ गए थें. मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायक की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बारिश के मौसम में हाल और बदहाल हो जाता है
बता दें ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली का एक प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र इलाका है. यहां कई कंपनियां हैं जिसमें हजारों लोग काम करते हैं. लेकिन गंदगी के कारण यहां काम करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गंदगी की शिकायत वे लोग इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों से करते हैं. उद्यमियों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की जाती है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं करवाया जाता है