ETV Bharat / state

Holi 2023: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होली के मौके पर उमड़ी भक्तों की भीड़

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 2:17 PM IST

होली के मौके पर दिल्ली के मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है. इसी कड़ी में श्रद्धालु भारी संख्या में कालकाजी मंदिर के परिसर में जमा हो रहे हैं और माता को गुलाल अर्पित कर होली खेल रहे हैं.

कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

नई दिल्ली: देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली (Holi 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. बीते तीन साल से लगातार होली का पर्व कोरोना महामारी की वजह से दिल्लीवासी मन मुताबिक नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति बहुत सामान्य है, जिससे इस बार दिल्लीवासियों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. इसी कड़ी में राजधानी में भी पूरे धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही है. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में कालकाजी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर होली मना रहे हैं.

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में होली के दिन बुधवार सुबह से ही भक्त कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन करने के साथ अपनी होली मना रहे हैं. मंदिर में भक्तों का हुजूम उमरा है और यहां पर माता के दरबार में होली खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली का कालका मंदिर सिद्ध पीठ है, यहां लोगों की बड़ी आस्था जुड़ी हुई है. सालों भर लोग प्रतिदिन यहां आते हैं और माता कालका के दर्शन करते हैं. वहीं आज बुधवार को होली है तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर अपना होली मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली

राजधानी में लोग एक दूसरे के साथ होली खेल रहें हैं और रंग-गुलाल लगा रहे हैं. ऐसे में होली के दिन अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दिल्ली यातायात को ध्यान में रख निकले. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बार होली के मद्देनजर शराब पीकर गाड़ी चलाने, टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग, ओवर-स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, नाबालिग द्वारा ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना और बाइकों पर स्टंट करने जैसे अपराधों को रोकने लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ

कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

नई दिल्ली: देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली (Holi 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. बीते तीन साल से लगातार होली का पर्व कोरोना महामारी की वजह से दिल्लीवासी मन मुताबिक नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति बहुत सामान्य है, जिससे इस बार दिल्लीवासियों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. इसी कड़ी में राजधानी में भी पूरे धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही है. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में कालकाजी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर होली मना रहे हैं.

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में होली के दिन बुधवार सुबह से ही भक्त कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन करने के साथ अपनी होली मना रहे हैं. मंदिर में भक्तों का हुजूम उमरा है और यहां पर माता के दरबार में होली खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली का कालका मंदिर सिद्ध पीठ है, यहां लोगों की बड़ी आस्था जुड़ी हुई है. सालों भर लोग प्रतिदिन यहां आते हैं और माता कालका के दर्शन करते हैं. वहीं आज बुधवार को होली है तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर अपना होली मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली

राजधानी में लोग एक दूसरे के साथ होली खेल रहें हैं और रंग-गुलाल लगा रहे हैं. ऐसे में होली के दिन अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दिल्ली यातायात को ध्यान में रख निकले. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बार होली के मद्देनजर शराब पीकर गाड़ी चलाने, टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग, ओवर-स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, नाबालिग द्वारा ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना और बाइकों पर स्टंट करने जैसे अपराधों को रोकने लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.