नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण की मार दिल्लीवासियों पर पड़ती हुई दिख रही है. वहीं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा भी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण और कोरोना के रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर ईटीवी भारत की टीम ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना से खास बातचीत की.
नगर निगम लगातार कर रही काम
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना ने बताया कि नगर निगम की टीम के द्वारा लगातार दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके. इसके अलावा बीमारियों के रोकथाम के लिए भी लगातार टीम साफ सफाई के कार्यों में लगी हुई है. वहीं उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ प्रचार करने से काम नहीं होगा, जिस तरह नगर निगम की टीम काम कर रही है, उसी तरह दिल्ली सरकार को भी काम करना चाहिए.
कोरोना के प्रति जागरूक होने की जरूरत
सुभाष भड़ाना ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोग जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाएं और जब घर जाएं तो हाथों को साबुन से धोएं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दिल्ली में प्रदूषण का खतरा भी बढ़ा हुआ है. जिसको लेकर दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.