नई दिल्ली: राजधानी में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी रुपयों की मांग को लेकर हर दिन आंदोलन कर रही हैं. वहीं कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. इसी कड़ी में बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर नगर निगम के डीबीसी कर्मचारियों ने ग्रीन पार्क एमसीडी ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया.
पैसे देने में असमर्थ निगम
दक्षिणी दिल्ली के उपमहापौर सुभाष भड़ाना ने कहा कि निगम के पास पैसे ही नहीं है, जिसके चलते निगम कर्मचारियों को पैसे देने में असमर्थ है. साथ ही भड़ाना का ये भी मानना है कि नगर निगम को चलाना राज्य सरकार का काम है, राज्य सरकार जब नगर निगम को पैसे देगी तभी नगर निगम अच्छी तरीके से चलाया जा सकता है.
तीनों मेयरों ने किया था आंदोलन
सुभाष भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में सीएम केजरीवाल से पैसों की मांग को लेकर तीनों मेयरों ने सीएम आवास के बाहर 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर 13 दिनों तक भीषण ठंड में आंदोलन किया, लेकिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक बार भी नगर निगम के मेयरों से मुलाकात तक नहीं की. आज आलम ये है कि नगर निगम के कर्मचारी पैसे ना मिलने के चलते हड़ताल पर है.
ये भी पढ़ें:-मुखर्जी नगर: निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों ने उठाया सफाई का जिम्मा
एक साल से नहीं मिला एरियर
बीते 2 महीनों से एसडीएमसी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. साथ ही बीते एक साल से एरियर नहीं मिला है. वहीं मीडिया से बात करते हुए डीबीसी के कर्मचारियों ने कहा कि बीते 2 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उनके घर में भुखमरी आ गई है. जबकि उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की तो उन लोगों कहना है कि दिल्ली सरकार उन्हें पैसे नहीं दे रही है. अगर दिल्ली सरकार उन्हें पैसे दे, तो नगर निगम उन्हें सैलरी दे देगी.