ETV Bharat / state

70 दिन 70 मुद्दे: खराब सड़कों और नालियों से परेशान देवली के लोग

देवली विधानसभा में वैसे तो कई मुद्दे हैं. लेकिन यहां सड़कों का मुद्दा अहम है. यहां का मंगल बाजार रोड सालों से बदहाल है. साथ ही यहां का तिगड़ी रोड भी विकास कार्यों की वजह से बाधित है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

Deoli assembly main issues delhi chunav 2020
70 दिन 70 मुद्दे
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने हैं. इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम देवली विधानसभा पहुंची.

खराब सड़कों और नालियों से परेशान देवली के लोग

'सालों से खराब है यहां की सड़के'
देवली विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा यहां की बदहाल सड़कें हैं. यहां की मुख्य दो सड़के मंगल बाजार और तिगरी दोनों बंद पड़ी हुई है. लेकिन सबसे बुरा हाल मंगल बाजार रोड का है. यहां रोड सालों से खराब है, नालिया खुली पड़ी हुई हैं, नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. लोगों का कहना है कि यहां पर सालों से यह सड़क खराब है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में कई बार लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया है लेकिन कोई निदान नहीं हुआ है.

'घंटो लगा रहता है जाम'
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब बारिश होती है तो यहां कमर तक पानी लग जाता है. साथ ही नालिया खुली होने के कारण यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. आए दिन यहां घंटों जाम लगता है गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती है. जिसके कारण कोई भी ऑटो वाला इस सड़क से जाना नहीं चाहता है. जिससे इस इलाके में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. साथ ही अगर कोई ऑटो जाता भी है तो वह अधिक पैसे लेता है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने हैं. इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में ईटीवी भारत की टीम देवली विधानसभा पहुंची.

खराब सड़कों और नालियों से परेशान देवली के लोग

'सालों से खराब है यहां की सड़के'
देवली विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा यहां की बदहाल सड़कें हैं. यहां की मुख्य दो सड़के मंगल बाजार और तिगरी दोनों बंद पड़ी हुई है. लेकिन सबसे बुरा हाल मंगल बाजार रोड का है. यहां रोड सालों से खराब है, नालिया खुली पड़ी हुई हैं, नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. लोगों का कहना है कि यहां पर सालों से यह सड़क खराब है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में कई बार लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया है लेकिन कोई निदान नहीं हुआ है.

'घंटो लगा रहता है जाम'
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब बारिश होती है तो यहां कमर तक पानी लग जाता है. साथ ही नालिया खुली होने के कारण यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. आए दिन यहां घंटों जाम लगता है गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती है. जिसके कारण कोई भी ऑटो वाला इस सड़क से जाना नहीं चाहता है. जिससे इस इलाके में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. साथ ही अगर कोई ऑटो जाता भी है तो वह अधिक पैसे लेता है.

Intro:डेडलाइन-साउथ दिल्ली ( 47,देवली विधानसभा)

(47)देवलो विधानसभा से 70 विधानसभा 70 मुद्दे,

दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने हैं इसके मद्देनजर ईटीवी की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है और वहां की अहम मुद्दे को जानने की कोशिश कर रही है इस कड़ी में हम (47)देवली विधानसभा पहुंचे और वहां के अहम मुद्दे को जानने की कोशिश की ग्राउंड रिपोर्टिंग में पता चला कि वैसे तो यहां के कई मुद्दे हैं लेकिन सड़कों का मुद्दा अहम पता चला देवली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रमुख मंगल बाजार रोड सालों से बदहाल है यहां का प्रमुख मुद्दा है । हाथ यहाँ का तिगड़ी रोड भी विकास कार्यों की वजह से बाधित है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं ।


Body:देवली विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा यहां की बदहाल सड़कें हैं यहां की मुख्य दो सड़के हैं मंगल बाजार और तिगरी दोनों बंद पड़ा हुआ है लेकिन सबसे बुरा हाल मंगल बाजार रोड का है यह रोड सालों से खराब पूरा हुआ है नालिया खुली पड़ी हुई हैं नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है लोगों का कहना है कि यहां पर सालों से यह सड़क खराब है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है और इस संबंध में कई बार लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बताया है लेकिन कोई निदान नहीं हुआ है मंगल बाजार रोड तकरीबन 2 सालों से खराब पड़ा हुआ है ।

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब बारिश होती है तो यहां कमर तक पानी लग जाता है साथ ही नालिया खुली होने के कारण यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है आए दिन यहां घंटों जाम लगता है गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती है जिसके कारण कोई भी ऑटो वाला इस सड़क से जाना नहीं चाहता है और जिससे इस इलाके में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं साथ ही अगर कोई ऑटो जाता भी है तो वह अधिक पैसे लेता है।

बिना बरसात के भी यहां पर सड़क पर पानी भरा रहता है क्योंकि नालियों का गंदा पानी ऐसे ही सड़क पर बहता है और वह गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है उसी में लोग चलने को मजबूर हैं ।


बाइट -स्थानीय लोगों की


Conclusion:देवली विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा यहां का सड़क है देवली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्य सड़क एमबी रोड से जोड़ने के दो मुख्य मार्ग हैं जिसमें मंगल बाजार रोड और तिगरी रोड शामिल है मंगल बाजार रोड सालों से खराब पड़ा हुआ है लेकिन वह बन नहीं पाया है वहीं तिगड़ी रोड भी विकास कार्यों की वजह से पिछले कुछ समय से बंद पड़ा हुआ है जिससे वहां पर भी यातायात बाधित है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.