नई दिल्लीः जैतपुर ए ब्लाॅक में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बीते काफी दिनों से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार जलबोर्ड के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद शुद्ध पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है. लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है.
2 सालों से है समस्या
स्थानीय लोगों ने कहा है जैतपुर ए ब्लाॅक स्थित 50 से अधिक परिवार दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा सप्लाई की जा रही पानी पर ही निर्भर है. बोर्ड की ओर से सुबह-शाम पानी का सप्लाई किया जाता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो वर्षों से उनके घरों में गंदा पानी दिया जा रहा है.
वहीं अजय पाठक, राम पाठक, सुनील व अन्य लोगों ने भी दिल्ली जल बोर्ड पर आरोप लगाए हैं. लोगों का आरोप है कि उन्हें शुद्ध पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि जल बोर्ड से जब पानी की टैंकर की मांग की जाती है तो, अधिकारी व कर्मचारी बहाने बनाते हैं.