नई दिल्ली: बड़ी संख्या में सट्टेबाजों की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ढाका को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों को मिलीभगत से ही यह सट्टा चलाया जा रहा था.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 फरवरी की रात लोधी कॉलोनी इलाके में खुलेआम चल रहे सट्टे की जानकारी मिली थी. इस पर दक्षिण जिला पुलिस की विजिलेंस की टीम ने एसीपी की निगरानी में इलाके में छापेमारी की. जहां पर मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक कुछ महीनों पहले लोधी कॉलोनी थाने की पहली मंजिल से गिरकर 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:-'कॉस्मोपॉलिटन सिटी में रहने का कैसा है अनुभव', दिल्ली के लोगों ने रखी अपनी बात
इस मामले में सुनील कुमार ढाका के खिलाफ जांच चल रही थी. लेकिन एक आरोप अभी खत्म नहीं हुआ था कि दूसरा आरोप लग गया और एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया.