नई दिल्ली: पुल प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां आनंदमई मार्ग तुगलकाबाद पर सोमवार सुबह 5 बजे जब पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. देखते ही देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों बदमाशों को गोली लग गई. दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
ऐसे हुई पूरी मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दो बदमाश तुगलकाबाद इलाके से गुजरने वाले हैं. सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने उनको पुल प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र के मां आनंदमई मार्ग तुगलकाबाद के पास रोका तो दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. दोनों तरफ से फायरिंग के बाद बदमाशों को गोली लगी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया इस दोनों तरफ से दौरान कई राउंड गोलियां चली है.
मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों पर कई मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस को इनकी तलाश पहले से थी. आज सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र में स्पेशल सेल से मुठभेड़ में दोनों मारे गए हैं.