ETV Bharat / state

Delhi Crime: यौन शोषण करता था शिक्षक, नाबालिग ने कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Teacher used to sexually abuse in Delhi

दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस इलाके में हुई 28 वर्षीय शिक्षक की हत्या मामला सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: बीते 30 अगस्त को दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के बाटला हाउस इलाके में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एक नाबालिक को पकड़ा है. पूछताछ में नाबालिग ने चौकाने वाला खुलासा किया है. उसने आरोप लगाया कि मृतक उसके साथ यौन शोषण करता था. वह वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि 30 अगस्त को दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर पुलिस को बाटला हाउस इलाके में हत्या के संबंध में सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में एक युवक का शव पड़ा हुआ था. चारों तरफ खून फैला था. मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू की. मृतक प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था.

यह है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान इस हत्याकांड में संकलित एक नाबालिग के संबंध में जानकारी मिली, जिसके बाद पता चला की मृतक समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त था. आरोपी नाबालिक से बीते दो माह पहले संपर्क में आया था. तब से उसके साथ यौन शोषण कर रहा था. मृतक ने नाबालिग का यौन शोषण के दौरान का वीडियो भी बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके कारण नाबालिक तंग आकर उसके हत्या की प्लानिंग की.

फिर जब 30 अगस्त को मृतक ने नाबालिग के साथ यौन शोषण बनाने के लिए फोन किया. नाबालिक उसके बुलाए हुए जगह पर पहुंचा और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबादः तीन दिन में गैंगरेप की दूसरी घटना, आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ हैवानियत, मामला दर्ज
  2. छेड़छाड़ और धमकी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या; समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो बच सकती थी जान

नई दिल्ली: बीते 30 अगस्त को दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के बाटला हाउस इलाके में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एक नाबालिक को पकड़ा है. पूछताछ में नाबालिग ने चौकाने वाला खुलासा किया है. उसने आरोप लगाया कि मृतक उसके साथ यौन शोषण करता था. वह वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि 30 अगस्त को दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर पुलिस को बाटला हाउस इलाके में हत्या के संबंध में सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में एक युवक का शव पड़ा हुआ था. चारों तरफ खून फैला था. मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू की. मृतक प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था.

यह है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान इस हत्याकांड में संकलित एक नाबालिग के संबंध में जानकारी मिली, जिसके बाद पता चला की मृतक समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त था. आरोपी नाबालिक से बीते दो माह पहले संपर्क में आया था. तब से उसके साथ यौन शोषण कर रहा था. मृतक ने नाबालिग का यौन शोषण के दौरान का वीडियो भी बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके कारण नाबालिक तंग आकर उसके हत्या की प्लानिंग की.

फिर जब 30 अगस्त को मृतक ने नाबालिग के साथ यौन शोषण बनाने के लिए फोन किया. नाबालिक उसके बुलाए हुए जगह पर पहुंचा और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबादः तीन दिन में गैंगरेप की दूसरी घटना, आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ हैवानियत, मामला दर्ज
  2. छेड़छाड़ और धमकी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या; समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो बच सकती थी जान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.