नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है. दिल्ली पुलिस की कोशिश यही है कि 26 जनवरी या उससे पहले दिल्ली में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके और हर एक अनहोनी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवसः शनिवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों से बचकर चलें..
पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर रही है. यह बताने की कोशिश कर रही है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दें क्योंकी संदिग्ध वस्तु बम भी हो सकता है. साथ ही दिल्ली पुलिस हर एक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि कालकाजी में बीते 2 दिन पहले तकरीबन 2 करोड़ रुपये की चोरी हो गई थी तो दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी और भी बात ज्यादा बढ़ जाती है.