नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने 1 दिन में लापता पांच नाबालिग बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से ऑपरेशन मिलाप के तहत मिलवाया है. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 31 अक्टूबर को लाजपत नगर थाना को सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि एक लड़की रेलवे ट्रैक पर बैठी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 7 साल की लड़की वहां मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची से बातचीत की. लेकिन वह अपना पता बताने में असमर्थ थी. जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों का पता लगाना शुरू किया. जिस पर पुलिस को पता चला कि बच्ची थाना नबी करीम इलाके से लापता थी. सूचना मिलने का बाद पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों से सुरक्षित मिलवाया दिया.
यूपी के मऊ से बच्ची को किया बरामद
इसके अलावा शाहीन बाग पुलिस ने एक नाबालिक बच्चे को ढूंढ कर ऑपरेशन मिलाप के तहत उसके परिजनों से मिलवाया है. इसके साथ ही सरिता विहार थाने की पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि 14 साल की लड़की दुकान पर गई थी लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंची. इसके बाद सरिता विहार थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और बच्ची को यूपी के मऊ से बरामद किया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्ची को ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस ने परिजनों से मिलवा दिया.
ऑपरेशन मिलाप के तहत परिजनों को सौंप दिया
इसके अलावे हजरत निजामुद्दीन थाना की पुलिस टीम को 17 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी. इसके अलावा 15 साल के बच्चे के भी लापता होने की सूचना मिली थी. दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की और बच्चे को यूपी के अमरोहा से बरामद किया, वहीं लापता बच्ची को पुलिस ने महिपालपुर इलाके से बरामद किया. दोनों बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित ऑपरेशन मिलाप के तहत परिजनों को सौंप दिया हैं.