नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. वहीं कोरोना वायरस है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. साथ ही दिल्लीवासी लगातार कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर रहे हैं.
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस का देवली में जोरदार स्वागत किया गया. आम पब्लिक का कहना है कि दिल्ली पुलिस हम लोगों के लिए लगातार काम कर रही है और हम लोगों का फर्ज बनता है कि हम दिल्ली पुलिस का स्वागत करें.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस लगातार अभी भी लोगों से अपील कर रही कि आप लोग दूरी बनाए रखिए. आप लोग घरों में रहेगी सुरक्षित रहिए. बहुत जरूरी काम हो तभी आप लोग घरों से बाहर निकलें.
पुलिस कहना है कि केंद्र और केजरीवाल सरकार आप लोगों से अपील कर रही कि आप लोग घरों में रहिए. दिल्ली पुलिस का भी यही अपील और निवेदन है कि आप लोग घरों में रहिए, जिससे करोना जैसी महामारी को हराया जा सके.