नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज पहुंची. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम में पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि मरकज मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. और पूरे मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम एक बार फिर मरकज पहुंची थी.
डीसीपी भी पहुंचे निजामुद्दीन मरकज
मरकज मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम डीसीपी सहित निजामुद्दीन मरकज ऑफिस पहुंची थी. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की. वही मरकज के मौलाना साद को दूसरा नोटिस क्राइम ब्रांच के द्वारा दिया गया है.
वही मरकज से जुड़े लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभियान चलाकर मरकज से 2,300 से ज्यादा लोगों को निकालकर क्वारंटाइन सेंटर और अस्पताल पहुंचाया गया था.
आपको बता दें निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. दरअसल यहां कार्यक्रम किया गया था, जिसकी वजह से लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. इस मामले में मरकज के मौलाना सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं और पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस मौलाना साद की तलाश कर रही है और उनको दूसरा नोटिस क्राइम ब्रांच के द्वारा भेजा गया है.