ETV Bharat / state

नौकरी नहीं मिली तो बन गए स्नैचर, पढ़ें दो दोस्तों की अनोखी कहानी - दोनों बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 12 मामले सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी etv bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक बिष्ट और रवि उर्फ लाला के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 12 मामले सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दोनों बदमाश बचपन के दोस्त
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन बदमाशों को दबोचा है वह बचपन के दोस्त हैं. जब बड़े हुए तो उनकी जरूरतें बढ़ गईं लेकिन पढ़ाई लिखाई में कमजोर होने के कारण इनको नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद दोनों ने मिलकर अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.

ऐसे पकड़े गए बदमाश
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के अनुसार इलाके में बढ़ते स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को रोकने के लिए पुलिस ने संदिग्धों की जांच के लिए पिकेट लगाए. जिसके बाद 11 सितम्बर को पुलिस ने ट्रैप लगाकर तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके से बाइक सवार दो लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों यू टर्न लेकर भागने लगे फिर पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

इनकी गिरफ्तारी से आसपास के इलाकों में स्नैचिंग की वारदातों में कमी आने की संभावना है फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक बिष्ट और रवि उर्फ लाला के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 12 मामले सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दोनों बदमाश बचपन के दोस्त
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन बदमाशों को दबोचा है वह बचपन के दोस्त हैं. जब बड़े हुए तो उनकी जरूरतें बढ़ गईं लेकिन पढ़ाई लिखाई में कमजोर होने के कारण इनको नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद दोनों ने मिलकर अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.

ऐसे पकड़े गए बदमाश
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के अनुसार इलाके में बढ़ते स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को रोकने के लिए पुलिस ने संदिग्धों की जांच के लिए पिकेट लगाए. जिसके बाद 11 सितम्बर को पुलिस ने ट्रैप लगाकर तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके से बाइक सवार दो लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों यू टर्न लेकर भागने लगे फिर पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

इनकी गिरफ्तारी से आसपास के इलाकों में स्नैचिंग की वारदातों में कमी आने की संभावना है फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.

Intro:साउथ ईस्ट जिले के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय दीपक बिष्ट और 25 वर्षीय रवि उर्फ लाला के रूप में हुई है इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 12 मामले सुलझाने का दावा किया है इनके पास से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल 10 मोबाइल फोन बरामद किया है फिलहाल इनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही हैं ।Body:जानकारी के अनुसार गोविन्दपुरी थाने की पुलिस ने जिन बदमाशों को दबोचा हैं वह बचपन के दोस्त हैं जब बड़े हुये तो उनकी जरूरतें बढ़ी लेकिन। पढ़ाई लिखाई में कमजोर होने के कारण इनको नौकरी नहीं कर सके,तब दोनों मिलकर अपनी जरुरतों को पूरी करने के लिए स्नैचिंग व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगे।

डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के अनुसार इलाके में बढ़ते स्नैचिंग व लूटपाट की वारदात को रोकने के लिए एसएचओ सतीश राणा के नेतृत्व में एएसआई अजित सिंह,हेड कांस्टेबल कृष्णा पांडे,कांस्टेबल हरविंदर और रंजीत की टीम बनाई गई थी। संदिग्धों की जांच के लिए पिकेट लगाये गये थे। इसी बीच 11 सितम्बर को पुलिस ने ट्रैप लगाकर तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके से बाइक सवार दो लड़को को रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों यू टर्न लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। जांच के दौरान बाइक गोविंदपुरी इलाके से चोरी की निकली।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बचपन के दोस्त हैं और तुगलकाबाद इलाके में ही रहते हैं। अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग और लूटपाट करने लगे। यह लोग गोविंदपुरी, कालकाजी, सीआर पार्क, अंबेडकरनगर के आवासीय इलाके से पहले बाइक चोरी करते थे। फिर चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे।Conclusion:इनकी गिरफ्तारी से आसपास के इलाकों में स्नैचिंग की वारदातों में कमी आने की संभावना है फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.