ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी - police arrested 3 people

दक्षिण पूर्वी दिल्ली से मोबाइल चोर के एक सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक 2240 मोबाइल चुराकर बांग्लादेश भेज चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

mobile chori
mobile chori
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दिल्ली और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 112 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने करीब साढ़े चार करोड़ कीमत के 2,240 मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल के रास्ते एक कोरियर कंपनी के जरिए बांग्लादेश भेज चुके हैं.

डीसीपी साउथ ईस्ट ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 19 सितंबर को जैतपुर इलाके में एक सूचना पर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अखिल अहमद और नवाब शरीफ के रूप में हुई और इनके पास से 112 मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों पिछले साल से अब तक दिल्ली से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए 160 पार्सल भेजे हैं. इन पार्सलो में चोरी के मोबाइल भेजे जाते थे. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों ने अब तक 2,240 मोबाइल फोन भेजी है, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बताई गई है.

पूरे मामले का खुलासा दक्षिण पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर विष्णु दत्त के नेतृत्व में किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं साबिर सरदार डॉक्यूमेंटेशन की दुकान पश्चिम बंगाल में चलाता है. इसके मद्देनजर पुलिस हर पहलु के साथ मामले की जांच कर रही है और जल्द मामले मे आगे अहम खुलासे की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में फिर अपराधियों ने आम आदमी से लूटे 23 लाख, पुलिस कर रही है मामले की जांच

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दिल्ली और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 112 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने करीब साढ़े चार करोड़ कीमत के 2,240 मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल के रास्ते एक कोरियर कंपनी के जरिए बांग्लादेश भेज चुके हैं.

डीसीपी साउथ ईस्ट ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 19 सितंबर को जैतपुर इलाके में एक सूचना पर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अखिल अहमद और नवाब शरीफ के रूप में हुई और इनके पास से 112 मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों पिछले साल से अब तक दिल्ली से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए 160 पार्सल भेजे हैं. इन पार्सलो में चोरी के मोबाइल भेजे जाते थे. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों ने अब तक 2,240 मोबाइल फोन भेजी है, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बताई गई है.

पूरे मामले का खुलासा दक्षिण पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर विष्णु दत्त के नेतृत्व में किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं साबिर सरदार डॉक्यूमेंटेशन की दुकान पश्चिम बंगाल में चलाता है. इसके मद्देनजर पुलिस हर पहलु के साथ मामले की जांच कर रही है और जल्द मामले मे आगे अहम खुलासे की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में फिर अपराधियों ने आम आदमी से लूटे 23 लाख, पुलिस कर रही है मामले की जांच

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.