नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हुए हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामल में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की पहचान अमन तिवारी और जर्जिस काजमी के रूप में हुई है. दरअसल, दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा इलाके में मंगलवार को एक सीनियर एडवोकेट के घर में 1 घरेलू सहायक की हत्या का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस को नौकर की डेड बॉडी बेड के बॉक्स में हाथ पैर बांधे हुआ मिला था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.
लूट के इरादे से दिया था वारदात को अंजाम: गिरफ्तार आरोपी जर्जिस पहले एडवोकेट अमित कुमार के ऑफिस में काम कर चुका है. महीना भर पहले ही उसने जॉब छोड़ी थी. इस वजह से उसे एडवोकेट के ऑफिस के बारे में सारी जानकारी थी. लूट के इरादे से उसने इस वारदात को अंजाम देने की साजिश रची. फिर अपने साथी के साथ वह वकील के घर पहुंचा था. इस दौरान उसने कमल पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि वहीं पर कार्यरत मृतक कमल के भाई दीपक पर भी चाकू से हमला किया गया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया था. घटना के बाद से कमल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि कमल की शादी एक महीना पहले ही हुई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: दोस्त ने किया चोरी के रुपए पर हाथ साफ तो साथियों ने अपहरण कर किया मर्डर
हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की थी जांच: निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. क्राइम ब्रांच ने मामले का खुलासा करते हुए एडवोकेट के ऑफिस में काम कर चुके एक कर्मचारी सहित दो लोगों को पकड़ा है. पूरी वारदात को आरोपियों ने लूट के इरादे से अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: जंगपुरा इलाके में युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस