नई दिल्ली: जामिया के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जामिया और शाहीन बाग इलाके में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद अब चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है.
पुलिस कर रही है जांच
जामिया इलाके में जगह-जगह पिकेट लगाई गई है और दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. जो चौकसी बरत रहे हैं, इसके साथ ही हॉली फैमिली अस्पताल के पास भी पुलिस पिकेट लगाई गई है. जहां जांच की जा रही है.
वहीं जामिया के अलावा सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के पास भी पीकेट लगाया गया है. सब जगह सुरक्षा बल तैनात हैं. आपको बता दें जामिया इलाके में वीरवार को फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसमें एक छात्र को गोली लगी थी. वहीं रविवार रात भी एक फायरिंग की घटना सामने आई. जिसके बाद से सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
आपको बता दें जामिया इलाके में हुई फायरिंग की घटना में एक छात्र के हाथ में गोली लगी थी. जिसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं शाहीन बाग इलाके में भी फायरिंग की घटना सामने आई थी. इन घटनाओं के बाद अब शाहीन बाग और जामिया इलाके में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया.