नई दिल्ली: राजधानी में यमुना घाट पर शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी संजय शर्मा के बीच यमुना नदी में केमिकल डालने को लेकर नोंकझोंक हो गई. अब इस मामले में अधिकारी संजय शर्मा ने सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दर्ज (officer lodged complaint against Parvesh Verma) कराई है.
इसपर बात करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि वे माननीय सांसद हैं दिल्ली से प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका और मेरा फर्ज जनता हित के लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा कि, यमुना नदी के किनारे काम करते हुए मैंने सांसद प्रवेश वर्मा को बताया कि यमुना नदी में डाला जा रहा केमिकल हानिकारक नहीं है. इसपर उन्होंने मेरे साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद सरकारी प्रक्रिया के तहत मैंने कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड के अधिकारी के लिए किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल
संजय शर्मा ने आगे बताया कि, मैंने उनसे कहा कि यह केमिकल यमुना नदी में झाग कम करने के लिए डाला जा रहा है और यह बिलकुल सही है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. बता दें शुक्रवार को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा यमुना के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर गए थे. यहां यमुना के पानी में झाग खत्म कराने के लिए केमिकल का छिड़काव करा रहे जल बोर्ड के अधिकारी संजय शर्मा से उनकी नोकझोंक हो गई. इस दौरान प्रवेश वर्मा ने उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी मामले में जल बोर्ड अधिकारी संजय शर्मा ने सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.