नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी इलाके में जल बोर्ड के कर्मचारी अनिल (40) ने नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें खुदकुशी के लिए कर्मचारी ने अपने साथ काम करने वाले तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. वहीं पुलिस सुसाइड नोट बरामद कर आगे की जांच में जुटी हुई है.
15 दिन पहले नौकरी से निकाला
जानकारी के मुताबिक, अनिल तिगड़ी डीडीए के फ्लैट में रहते थे. वह जल बोर्ड में टैंकर चलाने का काम करते थे. परिवार में 4 बेटी और एक बेटा है. 4 साल पहले बीमारी की वजह से पत्नी का देहांत हो चुका है. चारों बेटी अपने नानी के घर रहती हैं, जबकि बेटा अपने पिता के साथ रहता है. कुछ दिन पहले ही अनिल डीडीए फ्लैट में शिफ्ट हुआ था. बताया जा रहा है कि टैंकर में लगे उसका ईसीएम चोरी हो गया था, तब से ही उसके सैलरी से पैसे काटे जा रहे थे. अब तक उसने करीब 25 हजार रुपये सैलरी से इसके पैसे कटवाए. मगर 15 दिन पहले उसे अचानक नौकरी से निकाल दिया गया.
तीन लोगों के ऊपर लगा आरोप
नौकरी से निकाले जाने से परेशान होकर अनिल ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब कोई भी घर में नहीं था, तब पंखे से चादर से लटकर उन्होंने खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में सुरक्षित रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अनिल ने नौकरी से निकाले जाने और खुदकुशी के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए तीन लोगों का नाम भी लिखा है. अनिल की मां ने यह आरोप लगाया कि इन तीनों के कारण ही अनिल की नौकरी गई थी. यह तीनों लोग अनिल के साथ ही जल बोर्ड में काम करते हैं. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है.