नई दिल्लीः दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके से एक डेड बॉडी बरामद हुई है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुल्तान अहमद के रूप में हुई है, जो दिल्ली के अबुल फजल एनक्लेव इलाके में रहता था. वहीं उसके परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है. पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि युवक की मौत के वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
मृतक सुल्तान अहमद के परिजनों ने बताया कि सुल्तान अहमद 4 मई की शाम को अबुल फजल एनक्लेव स्थित अपने घर से बाहर निकला था और वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने उसको आसपास ढूंढा और फिर जब वह नहीं मिला तो उसके मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वहीं अगले दिन 5 मई को उसका डेड बॉडी जामिया नगर थाना क्षेत्र के बटला हाउस इलाके से मिला.
मृतक सुल्तान अहमद के पिता ने बताया कि जामिया नगर थाने से सूचना मिली कि सुल्तान की डेड बॉडी मिली है और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सुल्तान अहमद के पिता ने बताया कि उसकी हत्या हुई है. वह घर से बाहर गया था, उसी दौरान उसकी हत्या की गई है. उसकी शादी को अभी 6 महीने ही हुए थे. वो अपना फैक्ट्री चलाता था. हमें इस मामले में इंसाफ चाहिए.
आसपास के लोगों ने बताया कि सुल्तान अच्छा लड़का था. वही उसके मौत के बाद उसके घर पर मातम पसरा हुआ है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है. वहीं इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.